आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 23 जून,शहपुरा रिर्टनिंग आफिसर शपहरुा काजल जावला ने चुनाव की तैयारियो को लेकर उत्क्रष्ट विद्यालय शहपुरा में बने स्ट्रांग रूम वितरण के लिए लगाये गये टैंट आदि का जाएजा लिया इसके साथ ही चुनाव में लगे वाहनो की जानकारी ली व उनके लिए प्रभारियो की नियुक्ति आदि की जानकारी ली रिर्टनिंग अधिकारी शहपुरा काजल जावला ने बताया कि शहपुरा जनपद में 168 बूथ है जिसमें 69 पंचायत प्रतिनिधियो ,जनपद सदस्य ,पंचो का चुनाव होना है इसके लिए लगभग 1500 कर्मचारियो की डूयूटी लगाई है
Home
Unlabelled
चुनाव की अंतिम तैयारियो का जाएजा लिया रिर्टंनिगं आफिसर ने
चुनाव की अंतिम तैयारियो का जाएजा लिया रिर्टंनिगं आफिसर ने
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
