भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 24 जून,डिंडौरी जिले के मेहंदवानी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत राई में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अन्तर्गत कार्य कराने के बाद मजदूरों को कम मजदूरी भुगतान करने से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत के भवन में ताला जड़ दिया। और पंचायत भवन के सामने ही ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन में ताला जड़ने की सूचना जैसे ही पुलिस और प्रशासन को लगी आला अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश देने ग्रामीणों के बीच पहुंच गए । मजदूरी का कम भुक्तान मिलने से आक्रोशित ग्रामीण महिला पुरुष शुक्रवार को लामबंद हुए और पंचायत भवन पहुंच गए। जनपद मेहंदवानी सीईओ के नाम सरपंच के हस्ताक्षर युक्त पत्र में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में गली प्लग का कार्य कराया गया है। मास्टर रोल के अनुसार 112 लोगों ने कार्य किया था, जिसका 57 रुपये के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया गया है। ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बताया कि इतने कम मजदूरी में परिवार का पालन पोषण करना संभव नहीं । ग्रामीणों ने बताया कि कार्य तो करा लिया गया लेकिन किस हिसाब से मजदूरी भुगतान किया गया है, समझ से परे है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को पंचायत से हटाने की मांग की है। आपको बता दे की मजदूरी भुक्तान सहित अन्य मूल भूत समस्याओ को लेकर ग्राम पंचायत भवन के सामने ग्रामीणों का हंगामा सुबह से साम तक चलता रहा हालाकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस द्वारा समझाइश के बाद ग्रामीणों का हंगामा शांत हो गया प्रदर्शन के दौरान गोविंद सिंह, प्रेमवती, विनोद, राजकुमार, मंगल सिंह, गिरवर, विनोद, रुकमणी, मंगलू, ममता, उर्मिला, पुन्नू लाल, गणेश, सरोज, नन्नी बाई, देवकी, मनीराम, पहल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
