विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल बिरला को भावभीनी विदाई, अचानक आया स्थानांतरण आदेश,कर्मचारियों में निराशा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल बिरला को भावभीनी विदाई, अचानक आया स्थानांतरण आदेश,कर्मचारियों में निराशा

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 24 जून,डिंडोरी जिला मुख्यालय मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड डिंडोरी में विगत 6 महीनों से पदस्थ सहायक अभियंता प्रोग्रामर राहुल बिरला जो कि वितरण केंद्र डिंडोरी का प्रभार भी संभाल रहे थे। अचानक कल दिनांक 23 जून को स्थानांतरण आदेश( पत्र क्र 5156/22-6-2023) के अनुसार प्राप्त हुआ।डिंडोरी से पन्ना का  स्थानांतरण आदेश सुनते ही अधीनस्थ कर्मचारियों में निराशा छा गई। निराशा का कारण सहायक अभियंता राहुल बिरला का आकर्षक व्यक्तित्व और मिलनसार व्यवहार है। इतने कम समय में ही उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों  के दिल में वह जगह बना ली थी जो कई साल रहकर भी अधिकारी नहीं बना पाते। उनके मन में कोई ऐसी भावना थी ही नहीं कि मैं अधिकारी हूं और यह मेरा अधीनस्थ कर्मचारी है। सभी अधीनस्थ कर्मचारियों से मित्रवत व्यवहार उनके व्यक्तित्व की खासियत रही है। कर्मचारियों के साथ सहयोगात्मक और 
मित्रता का व्योहर ही उनके व्यक्तित्व पर चार चांद लगाता था। उनके साथ काम करने वाला कर्मचारी ऑपरेटर मोहन बिलागर स्थानांतरण आदेश सुनते ही फफक फफक कर रोने लगा। बड़ी मुश्किल से उसको समझा कर चुप कराया गया। ना चाहते हुए भी अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा दिनांक 24 जून दिन शनिवार को सहायक अभियंता राहुल बिड़ला को भावभीनी विदाई देनी पड़ी।उनके समय में अधीनस्थ कर्मचारी भी अपने ड्यूटी टाइम के अलावा अतिरिक्त समय देने में भी संकोच नहीं करते थे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।