आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 15 मई,शहपुरा ग्राम बरगांव में भव्य कलश शोभा यात्रा पूरे ग्राम मंे निकाला गया इसके साथ ही भागवत पुराण की बैठकी सम्पन्न हुई ,कथा का वाचन पंडित अनादि मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है कथा का आयोजन सहकारी समिति बरगांव मैनेजर राजेश साहू के द्वारा किया गया है व कथा का श्रवण रतिराम साहू श्रीमति नरबदिया साहू किया जावेगा भागवत कथा में 17 मई को श्री क्रष्ण जन्मोत्सव ,18 मई को श्री क्रष्ण रूकमणी विवाह 19 मई को सुदामा चरित्र परिक्षित मोक्ष़्ा ,20 मई को श्रीमद भागवत विश्राम एवं गीतापाठ का अयोजन किया जावेगा ,21 मई को हवन तर्पण ,जल बिहार व 22 मई को विशाल भंण्डारा का अयोजन किया जावेगा उक्त भागवत कथा की गंगा में डुबकी लगाने सभी से अपील की गई है।
Home
Unlabelled
कलश यात्रा के साथ भागवत पुराण बैठकी हुई, 22 मई को भंडारा के साथ होगा समापन
कलश यात्रा के साथ भागवत पुराण बैठकी हुई, 22 मई को भंडारा के साथ होगा समापन
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।

