आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 5 मई,जिला खेल और युवा कल्याण विभाग डिण्डोरी द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 6 मई 2025 से 6 जून 2025 तक जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य 8 से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को खेल प्रशिक्षण प्रदान करना है।
जिला खेल अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन दो चरणों में आयोजित होगा — सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक और शाम 4:30 से 6:30 बजे तक। इसके लिए जिले के विभिन्न विकासखंडों में कुल 12 प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो चयनित खेलों जैसे वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि में प्रशिक्षण देंगे।
जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने वाले कराते प्रशिक्षक श्रीमती मनीषा बैरागी, फुटबाल प्रशिक्षक गिरिराज मरावी, बॉस्केटबॉल प्रशिक्षक देवांश नायक, व्हालीबाल प्रशिक्षक लक्ष्मण कुमार एवं विकासखंड स्तर में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले व्हालीबॉल प्रशिक्षक अभिषेक बरमैया शहपुरा, एथलेटिक्स प्रशिक्षक गौरव बर्मन शहपुरा, एथलेटिक्स प्रशिक्षक सूरज सिंह पट्टा बजाग, कबड्डी प्रशिक्षक जितेन्द्र धुर्वे बजाग, कबड्डी प्रशिक्षक रमेश मानिकपुरी मेंहदवानी, व्हालीबॉल प्रशिक्षक अरविन्द कुमार धुर्वे मेंहदवानी, खो-खो प्रशिक्षक मुकेश मरावी अमरपुर, कबड्डी प्रशिक्षक कु. हेमलता उद्दे अमरपुर, व्हालीबाल प्रशिक्षक प्रमोद कुमार बलारी समनापुर, कराते प्रशिक्षक महेन्द्र कुमार सैयाम समनापुर, व्हालीबॉल प्रशिक्षक रवि सिंह धुर्वे करंजिया एवं कबड्डी प्रशिक्षक ललित कुमार बनावल विकासखंड करंजिया में होंगे। शिविर में भाग लेने के लिए http://myouthmp.in/summercamp/registration.php लिंक पर ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है। इच्छुक प्रतिभागी समय रहते पंजीयन कराकर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। जिला खेल अधिकारी ने सभी प्रशिक्षकों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे शिविर में आवश्यक संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराएं।