कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ली समय सीमा बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ली समय सीमा बैठक

आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 5 मई,कलेक्ट्रेट सभागार में आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समय सीमा की बैठक ली। बैठक के दौरान डीएफओ  पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर  सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर  वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

       कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समय-सीमा पत्रकों की गहन समीक्षा करते हुए विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार को नरवाई न जलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल हाईवे रोड निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण स्थलों का नियमित निरीक्षण करने और निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को भी कहा। सड़क निर्माण कार्यों के दौरान काटे गए पेड़ों की जानकारी पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संबंधित सीईओ जनपद को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक कटे हुए पेड़ का पृथक से विवरण तैयार किया जाए तथा जहां संभव हो, निर्माण कार्य के दौरान काटे गए पेडों की संख्या से पांच गुना वृक्षारोपण कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने इस संबंध में पारदर्शिता बनाए रखने पर भी जोर दिया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने ग्राम पंचायतों में बने स्वच्छता परिसर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

        बैठक में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और जहां समस्या है, वहां शीघ्र समाधान के लिए प्राथमिकता से कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांवों में पानी की उपलब्धता की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए।

          कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समस्त तहसीलदारों को गौशालाओं एवं चारागाहों में अतिक्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे, उक्त निर्देश के परिपालन में समय सीमा तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने के कारण उन्होंने समस्त तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

         अंत में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करें और जिले के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति से भी कलेक्टर को अवगत कराया।

                   

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।