डिंडौरी जिले के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में रचा इतिहास, प्रदेश और जिले में बढ़ाया मान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिंडौरी जिले के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में रचा इतिहास, प्रदेश और जिले में बढ़ाया मान

आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 6 मई,माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा घोषित हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल परीक्षा 2025 के परिणामों में डिंडौरी जिले के छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
जिले के उत्कृष्ट विद्यालय समनापुर के छात्र रघुवीर सिंह गौतम ने 12वीं कृषि संकाय में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रघुवीर, समनापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जाताडोंगरी के निवासी हैं। उनके पिता श्री झाम सिंह गौतम एक मेहनती किसान हैं और माता एक समर्पित गृहिणी। सीमित संसाधनों के बावजूद रघुवीर ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित की। उनकी सफलता न केवल परिवार, विद्यालय, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
इसी क्रम में सीएम राइज स्कूल शहपुरा की छात्रा पूर्वी सोनी ने 12वीं होम साइंस संकाय में 500 में से 461 अंक प्राप्त कर 92.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिला प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। पूर्वी, स्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक विजयंत सोनी की सुपुत्री हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। पूर्वी ने बताया कि वह भविष्य में डाइटिशियन बनना चाहती हैं और इसके लिए बीएससी डाइटिशियन की पढ़ाई करेंगी। प्राचार्य यशवंत कुमार साहू सहित पूरे विद्यालय परिवार ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
वहीं, सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल समनापुर के छात्र प्रभाकर सिंह राठौर ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है। प्रभाकर, दीपभान राठौर और देवकी राठौर के पुत्र हैं। उनके इस प्रदर्शन से परिवार, विद्यालय और क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। प्रभाकर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर मेहनत को दिया है।
इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रामीण और सीमित संसाधनों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन संभव है, यदि लगन और मेहनत का साथ हो।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।