आई विटनेस न्यूज 24, शहपुरा (डिण्डौरी)। शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे पर गंभीर आरोप लगे हैं। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने विधायक पर सार्वजनिक रूप से गाली-गलौच, मारपीट की धमकी और आदिवासी एक्ट में फंसाने जैसी धमकी देने का आरोप लगाया है। इस घटना से आहत होकर वीरेन्द्र ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने पत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और विधायक धुर्वे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि घटना 10 सितंबर 2025 की शाम करीब 5:15 बजे की है। विधायक धुर्वे ने उन्हें अपने मोबाइल नंबर से कॉल कर जनपद पंचायत शहपुरा कार्यालय बुलाया था। तिवारी जब वहां पहुंचे तो भाजपा के क्षेत्रीय नेता और कई अधिकारी मौजूद थे। इसी दौरान विधायक ने उन्हें कथित तौर पर मां-बहन की गालियां दीं और लात-घूंसों से मारने की धमकी दी। तिवारी ने पत्र में लिखा है कि वे इस घटना से मानसिक रूप से आहत हैं और उन्हें किसी अप्रिय घटना की आशंका है। इसलिए उन्होंने सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। इस मामले ने जिले की राजनीति में हलचल मचा दी है। भाजपा संगठन में गुटबाजी और खींचतान की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कार्यकर्ताओं में असंतोष और नाराजगी देखी जा रही है।
