जिला प्रतिनिधि ओर भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 1 मार्च,डिंडोरी पुलिस को मिली बड़ी चुनौती अंधे हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुरजोर मेहनत शुरू कर दी,नतीजतन 7 घंटो में अज्ञात युवती की पहचान करने में सफलता प्राप्त की युवती मलैयाटोला अपने भैया भाभी के यहाँ 10- 12 दिनों के लिए मेहमानी के लिये आयी थी।पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया।पुलिस की मुस्तेदी से कयास लगाया जा सकता है कि जल्द पुलिस इस अंधे मर्डर के मास्टरमांइड के गिरेबान तक पहुचेगी।साथ ही जल्द उजागर होगा कि किस वजह से युवती को जान गवानी पड़ी।
